भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 1 जुलाई से आखरी टेस्ट मैच खेलना है। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया था। परंतु तब भारतीय कैंप में कोरोना के चलते आखरी मैच को टालना पढ़ा था। इस समय भारतीय टीम मुश्किलों से घिरी हुई है। केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है। तो वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए है। जिसके चलते वह इस समय होटल के कमरे में आइसोलेशन में हैं।
रोहित शर्मा का मैच में खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी कौन करेगा यह भी काफी चर्चा में है। जब इस पर सोशल मीडिया पर बात चली तो फैंस ने विराट कोहली को कप्तान बनाने की मांग की। नियम अनुसार अगर कप्तान किसी वजह से टीम से बाहर होते है तो उपकप्तान टीम की कमान संभालता है। परंतु भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल थे और वह भी चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में मिली जगह, शुभमन गिल के साथ कर सकते है ओपनिंग
ऐसे में टीम की कप्तानी किसी को भी सौंपी जा सकती है। प्रैक्टिस मैच के दौरान जब रोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए तब उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। माना जा रहा है की आखरी टेस्ट में भी रोहित की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी की कमान संभालेंगे।
परंतु फैंस ने इस चर्चा के दौरान विराट कोहली को कप्तान बनाने की मांग की है। पिछले साल इंग्लैंड की खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ही भारत के कप्तान थे।
If Rohit doesn't recover on time then Jasprit Bumrah is likely to lead the Indian team in the 5th Test. (Source – The Indian Express)
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2022
Retweet if you want Virat Kohli to captain India for 5th test against England. pic.twitter.com/OaQ1V0jKs8
— Pal (@SwetaTweets8) June 26, 2022
What😂😂 Abe Kohli bhai ko bna do, whi deserving captain hai series jeetne k liye
— MOHD FUZAIL AHMAD (@mohdfuzailahmad) June 26, 2022
सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा किए गए कुछ ट्वीट्स आप ऊपर देख सकते है। विराट कोहली ने भारतीय टीम को लीड करते हुए पांच साल तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर बरकरार रखा था। अब उनके बाद भारतीय टीम की रैंकिंग भी गिर चुकी है।