पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी और अच्छी फील्डिंग का प्रदर्शन किया। मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से वापसी कर रहे शाहीन अफरीदी ने अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए।
धनंजय डी सिलवा और मैथ्यूज ने की शानदार बल्लेबाजी
मात्र 54 रन पर ही श्रीलंका के 4 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद डी सिलवा और मैथ्यूज दोनों ने श्रीलंका की पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली। मैथ्यूज ने अपनी पारी में 64 रन बनाए और डी सिलवा 94 रन बनाकर नाबाद क्रीज़ पर मौजूद है।
शाहीन अफरीदी ने चटकाए तीन विकेट
अपने कमबैक मुकाबले में अफरीदी ने अपनी घातक गेंदबाजी से श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। आपको बता दे की पिछले साल गाले में ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में दूसरी पारी दौरान अफरीदी के चोट लगी थी और उन्हें इस चोट से उभरने के लिए एक साल तक का समय लगा और अब इसी मैदान और इसी टीम के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है।
वापसी करते ही अफरीदी ने टेस्ट के पहले दिन 15 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए है।
इमाम उल हक ने पकड़ा शानदार कैच
What a brilliant catch imam! 🔥@ImamUlHaq12 😎#PAKvSL #PakistanCricket pic.twitter.com/xMCpRVZPar
— Saman56👑🥀 (@Saman_Zahra04) July 16, 2023
पारी के 66वें ओवर की चौथी गेंद पर आगा सलमान की गेंद पर इमाम ने साधिरा का हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका। इमाम उल हक ने पाकिस्तान को यह पहले दिन की आखरी और अहम विकेट दिलाई।
इमाम उल हक द्वारा यह कैच लपकने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे है और इस कैच का वीडियो भी अब जमकर वायरल हो रहा है।