एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। पिछले पांच मुकाबलों से भारतीय टीम हर मुकाबला जीतती आ रही है। आपको बता दे की भारतीय टीम की तरफ से अंडर-19 विश्वकप के विजेता यश ढुल कर रहे है। वह इस टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे है।
यश ने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी लगाया है और उनका साथ देते हुए पिछले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन दोनों ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस कप्तानी कर रहे है और पिछले दो मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने जीत अपने नाम की है।
पिछले मुकाबले में कासिम अकरम ने छह विकेट अपने नाम किए थे। दोनों टीमों के बीच आज यह मुकाबला खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कहा खेला जाएगा
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला कोलंबो में स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच आज मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा
यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दुपहर दो बजे से शुरू होगा।
पाकिस्तान ए बनाम भारत ए के बीच यह मुकाबला कहा देखें
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव होगा। इसके इलावा इस मुकाबले को आप ऑनलाइन फैनकोड पर भी देख सकते है।