भारत बनाम इंग्लैंड के बीच जारी पांचवे टेस्ट में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। भारत की आधी टीम मात्र 98 रनों पर ही पवेलियन लौट गई। विराट कोहली जिन्होंने सस्ते में आउट कर एक बार फिर फैंस को निराश किया है। विराट कोहली मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गए।
25वें ओवर की दूसरी गेंद को कोहली छोड़ना चाहते थे। परंतु गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेट से टकरा गई। विराट कोहली के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर यह तक कह दिया की कोहली का करियर अब खत्म हो चुका है। विराट के इलावा पुजारा, गिल, श्रेयस ईयर और हनुमा विहारी सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे।
EDGBASTON GOES POTTY! 🎉
Scorecard/Videos: https://t.co/jKoipF4U01
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/X5G3B2HsRU
— England Cricket (@englandcricket) July 1, 2022
Kohli is actually finished.
— Rory (@Rory_ISP) July 1, 2022
Kohli and pujara are finished and they shouldn’t be in the team
— J.S (@Jadonsareddevil) July 1, 2022
Luck Never likes Kohli!
— Rajath (@Rajath_Viratian) July 1, 2022
बात करें मैच की तो अब भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर ही 150 रन बना लिए है। ऋषभ पंत और जडेजा आज दोनों अच्छे लय में नज़र आ रहे है। दिन का खेल शुरू होने के बाद बारिश के कारण काफी समय मैच को रोकना पड़ा। बारिश के बाद पहले दिन का खेल 84 ओवरों का होना तह हुआ। भारत के 5 विकेट शुभमन गिल (17), चेतेश्वर पुजारा (13), हनुमा विहारी (20), विराट कोहली (11) और श्रेयस अय्यर (15) के रूप में गिरे।