भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल चल रहा है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टीम को लीड कर रहे है। जसप्रीत बुमराह के कप्तान बनते ही उन्होंने मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। बुमराह ने बल्लेबाजी के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन जड़े।
इसके साथ ही आज बुमराह ने कप्तान बेन स्टोक्स का बेहद ही शानदार कैच लपका। हालांकि इससे पहले शार्दुल ठाकुर और बुमराह ने बेन स्टोक्स का कैच छोड़ा भी था। परंतु दूसरी बाद कप्तान बुमराह ने स्टोक्स का बेहद ही शानदार कैच लपका जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है।
Third time's the charm for #TeamIndia 🙌🏽
Dropped twice on the field, #BenStokes finally gets caught in some much needed redemption for #Bumrah & #Shardul 😅
Tune in to Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN) & Sony Ten 4 (TAM/TEL) #ENGvINDLIVEonSonySportsNetwork #ENGvIND pic.twitter.com/EfTgin8LKv
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 3, 2022
बेन स्टोक्स को पारी के 36वें ओवर में पहली बार जीवन दान मिला। 36वा ओवर करने आए मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर ही शार्दुल ठाकुर ने बेन स्टोक्स का कैच छोड़ दिया। स्टोक्स आगे आ कर शॉट खेले लगे थे की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई ऊपर चली गई। नीचे शार्दुल ठाकुर आसानी से पहुंच भी गए थे। परंतु फिर भी उन्होंने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। इसके दो ओवर बाद ही बुमराह ने भी स्टोक्स का कैच छोड़ा था।