भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मुकाबला 1 जुलाई से खेला जाएगा। इससे पहले जब भारतीय खिलाड़ी पहुंचे थे तब आर अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके चलते वह टीम के साथ इंग्लैंड नहीं जा सके। लेकिन अब खुशी की ख़बर यह है कि वह कोरोना से उबर कर इंग्लैंड में भारतीय कैंप के साथ जुड़ चुके है।
भारतीय और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का आयोजन पिछले साल किया गया था। परंतु कोरोना के चलते सीरीज के आखरी मैच को टालना पड़ा जो अब 1 जुलाई को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट के खराब फॉर्म पर कपिल देव का बड़ा बयान, बताया कैसे होगी फॉर्म में वापसी!
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी व कोच 21 तारीख तक इंग्लैंड पहुंच गए थे। परंतु कोरोना पॉजिटिव के चलते अश्विन फ्लाइट में नहीं बैठ सके थे। परंतु अब वह इससे पूरी तरह उबर चुके है और टीम इंडिया के साथ भी जुड़ चुके है।
टीम इंडिया 23 तारिक को लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिनों का अभ्यास मैच खेलने उतरी है। हालांकि रविचंद्रन अश्विन इस मैच से पहले टीम के साथ जुड़ चुके थे परंतु उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। बता दे की भारत के चार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, रिषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा को लीसेस्टरशायर की टीम में शामिल किया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
लीसेस्टरशायर की प्लेइंग इलेवन
सैमुअल इवांस (कप्तान), लुइस किंबर, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत, रेहान अहमद, सैमुअल बेट्स (विकेटकीपर), रोमन वाकर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, विल डेविस, नाथन बाउले, एबिडाइन सकांडे, जोई एविसन