तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगा तो वहीं इंग्लैंड इस सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगा।
कुछ दिन पहले भारत को इंग्लैंड के हाथों रीशेड्यूल टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था। इस टेस्ट को गंवाने के कारण भारत का 15 साल बाद इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया। इंग्लैंड के एजबेस्टन टेस्ट जीतने के साथ ही पांच टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही। अब भारत की नजर इस हार का हिसाब चुकता करने पर होगी।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय फैंस के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार करने वाले मामले में एक गिरफ्तार, जांच हुई तेज
दोनों टीमों के बीच रेशेड्यूल टेस्ट मुकाबला भी यहीं खेला गया था परंतु तब बारिश ने कई बार मैच में खलल डाल था। परंतु आज के टी20 मैच के लिए बर्मिंघम का मौसम काफी शानदार रहेगा। बर्मिंघम का एजबेस्टन स्टेडियम एक अच्छा स्कोरिंग मैदान है। इस मैदान पर कुल 5 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और सभी मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।