भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से आखरी टेस्ट मैच खेलेगी। परंतु मैच के दो दिन पहले रोहित शर्मा के कोरोना के चलते टीम से बाहर होने की ख़बर सामने आई है। रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह बतौर तेज गेंदबाज 35 साल बाद भारतीय टीम के कप्तान बनने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।
भारती तरफ़ से आखिरी बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव थे जिन्हें 1987 में कप्तानी से हटा दिया गया था। उसके बाद से किसी तेज गेंदबाज ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान नहीं संभाली है। जसप्रीत बुमराह भारत की ओर से कप्तानी करने वाले 36वें क्रिकेटर होंगे।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा हुए आखरी टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
चयनकर्ताओं का कहना है कि उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में तैयार किया जा रहा है। भारत में आम तौर पर तेज गेंदबाजों को कप्तानी नहीं दी जाती है जबकि पाकिस्तान में इमरान खान, वसीम अकरम और वकार युनूस जैसे तेज गेंदबाज कप्तान रह चुके हैं । वेस्टइंडीज की ओर से कर्टनी वाल्श ने कप्तानी संभाली जबकि आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी तेज गेंदबाज हैं।
रोहित शर्मा की जगह कौन करेगा ओपनिंग
इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए यह एक बड़ी परेशानी है। कुछ दिन पहले ही चोट के चलते केएल राहुल टीम से बाहर हुए थे और अब रोहित शर्मा भी टीम से बाहर हो गए है। राहुल की जगह शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे तो वहीं रोहित शर्मा की जगह कौन बल्लेबाजी करेगा यह अभी एक सस्पेंस ही है।
हालांकि मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुला तो लिया गया था परंतु वह अभी इंग्लैंड की कंडीशंस में खेलने के लिए तैयार नहीं है। रोहित को जगह अभ्यास मैच में श्रीकर भरत बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। तो ऐसे में उनको भी मौका मिल सकता है। या फिर चेतेश्वर पुजारा को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जा सकता है।