भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने केवल तीन विकेट खो कर 259 रन बना लिए है। इंग्लैंड को अब यह मैच जीतने के लिए केवल 119 रनों की दरकार है।
दिन का खेल खत्म होने तक जोए रूट और जॉनी बैरिस्टो शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर मौजूद है। रूट 76* रनों पर खेल रहे है तो वहीं बैरिस्टो भी 72* के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे है। दोनों के बीच नाबाद 150 रनों की भी साझेदारी हो चुकी है।
पारी की शुरुआत में ही इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की। इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। इसके बाद बुमराह ने क्राउली को 46 रनों पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद ही बुमराह ने ओली पॉप को भी शून्य पर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड के ओपनर लीस बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। परंतु एक रन लेने के चक्कर में वह भी आउट हो गए।
इसके बाद इंग्लैंड का कोई विकेट नहीं गिरा। जो रूट और बैरिस्टो दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनों के बीच नाबाद 150 रनों की साझेदारी हुई। अब इंग्लैंड को जीतने के लिए मात्र 119 रनों की जरूरत है।