भारत बनाम इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा। परंतु मैच से कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके चलते अब मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अभी यह एक सस्पेंस बना हुआ है की रोहित शर्मा मैच खेलेंगे या नहीं।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन किया गया था। परंतु तब भी भारतीय कैंप में कोरोना के चलते आखरी मैच को टालना पढ़ा था। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है। क्रिकबज के अनुसार मयंक अग्रवाल को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने के लिए बुला लिया गया है।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा के लिए अच्छी ख़बर, इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते है टेस्ट
भारत की ओर से रोहित की गैर मौजूदगी में कप्तानी कौन करेगा इस पर भी अभी सस्पेंस ही बना हुआ है। प्रैक्टिस मैच के दौरान जब रोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए तब उनकी जगह जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित अगर यह मैच नहीं खेल पाते हैं तो बुमराह ही टीम की कमान संभालेंगे।
हाल ही में चोटिल होने के साथ केएल राहुल भी टीम से बाहर हो चुके है। रोहित शर्मा के साथ टेस्ट में राहुल ही ओपनिंग करते है। परंतु उनकी जगह अब शुभमन गिल ओपनिंग कर रहे है। तो ऐसे में अगर रोहित शर्मा बाहर होते है तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई देंगे।