भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में 49 रनों से हरा दिया है। पहले मुकाबले में आराम मिलने के बाद दूसरे टी20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई। सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी के बाद ऋषभ पंत को ईशान किशन की जगह ओपन करवाया गया। तीसरे स्थान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने के लिए आए।
विराट कोहली पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। अब उनका टीम में बने रहना भी मुश्किल नज़र आ रहे है। दूसरे मुकाबले में कोहली मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। इससे एजबेस्टन में कोहली की बड़ी पारी देखने पहुंचे भारतीय फैंस काफी निराश हो गए थे। हालांकि, फील्डिंग के दौरान कोहली ने फैंस की मायूसी दूर कर दी।
https://twitter.com/MohitShukla1030/status/1545806336985747456?t=ccYi5uV6cNizZSjkqal39w&s=19
भारत की फील्डिंग के दौरान कोहली बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। फील्डिंग के दौरान वह बीच में भारतीय फैंस के साथ बाते भी कर रहे थे। इसी दौरान फैंस के भांगड़ा करने पर कोहली भी मैदान पर नाचते हुए नज़र आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।