भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान भारतीय फैंस के साथ हुए नस्लवादी दुर्व्यवहार को लेकर बर्मिंघम पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मैच के चौथे दिन यह वारदात हुई थी जिसके बाद भारतीय फैंस ने इस वारदात को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी कंप्लेंट्स की थी।
इसके बाद बर्मिंघम पुलिस ने इस विवाद को लेकर जांच शुरू की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। बर्मिंघम पुलिस ने एक बयान में कहा, “सोमवार को बर्मिंघम में टेस्ट मैच में नस्लवादी, अपमानजनक व्यवहार की रिपोर्ट के बाद एक 32 वर्षीय व्यक्ति को नस्लीय रूप से सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया है।”
#ARREST | A 32-year-old man has been arrested for a racially aggravated public order offence after reports of racist, abusive behaviour at the test match in #Birmingham on Monday. He remains in custody for questioning. pic.twitter.com/ROp6PVUsUz
— Birmingham Police (@BrumPolice) July 8, 2022
बर्मिंघम पुलिस ने गिरफ्तार हैशटैग के साथ ट्वीट किया, गिरफ्तार। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला भी यहीं खेला जाएगा। इस दौरान ‘फुटबॉल क्राउड-स्टाइल स्पॉटर्स (दर्शकों की तरह मौजूद रहने वाले जांचकर्ता)’ को तैनात करने का फैसला किया है। ये अधिकारी ऐसी घटनाओं की जानकारी देंगे।