इंग्लैंड बनाम भारत आखरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने नेट प्रैक्टिस आज शुरू कर दी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पिछले साल भारतीय कैंप में कोरोना के चलते आखरी टेस्ट मैच को री-शेड्यूल करना पड़ा था। पिछले साल भारत की ओर से विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट थे। परंतु इस साल दोनों टीमों के कप्तान भी और कोच दोनों बदल चुके है।
भारतीय टीम मैच जीतकर और ड्रॉ करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। इससे पहली इंग्लैंड में भारत दो बार सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन इस समय इंग्लैंड को हराना बेहद ही मुश्किल नज़र आ रहा है। हाल ही में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेटों से हराया था। जिसमे बैरिस्टो ने मात्र 92 गेंदों में 136 रन बना डाले। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांचवे दिन के आखरी सत्र में इंग्लैंड को जीत के लिए 160 रनों की दरकार थी। परंतु इंग्लैंड ने इसे 16 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
शुभमन गिल रोहित के साथ करेंगे ओपनिंग
इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नज़र आयेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट के जरिए एक पोस्ट सांझा किया जिसमे उन्होंने रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अभ्यास करते हुए की फोटो शेयर की और साथ ही लिखा की “टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल हमारे नेट्स सेशन के पहले दिन क्रीज पर आ रहे हैं।”