शानदार फॉर्म में चल रहे दीपक हुड्डा को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के लिए बाहर निकल दिया गया। इस मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी होने के कारण दीपक हुड्डा को टीम में शामिल नहीं किया गया।
हुड्डा को टीम में शामिल ना करने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया। दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में उन्होंने शतक भी जड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड के साथ टी20 मुकाबले से पहले अभ्यास मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
इसके साथ ही दीपक हुड्डा ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्होंने तब 17 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 33 रन बनाए। शानदार प्रदर्शन के चलते हुड्डा को टीम में शामिल ना करने के कारण फैंस ने सोशल मीडिया पर दुख जताया।
Unbelievable to not have #DeepakHooda in #TeamIndia playing XI… It's clearly reputation over form at the moment. Is this how we back a young player who has impressed in 3 consecutive T20I?#INDvsENG #ENGvIND #ViratKohli
— Lav Vaid (@lav_vaid) July 9, 2022
Totally a brainfade idea to drop #DeepakHooda from playing XI. 👎👎 #ENGvIND
— Gaurav Bharadwaj (@WhatsupDow) July 9, 2022
हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 104 और नाबाद 47 रन की बेहतरीन पारियां खेली थीं। डर्बीशायर के खिलाफ हुड्डा प्रैक्टिस मैच में भी 59 रन बनाए थे।