तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम में खेला जा रहा है। पहले दो मैचों में भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम की थी। इस मैच का लुत्फ उठाने भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे। मैदान पर यह दोनों ही दिग्गज एक साथ दिखे, वहीं धोनी के साथ शास्त्री ने एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है।
रवि शास्त्री स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री टीम हा हिस्सा है तो वहीं धोनी अपना जन्मदिन मनाने के लिए इंग्लैंड गए हुए है। मुकाबले में आज इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की टीम की तरफ से आज डेविड मलान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 77 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के बचपन के कोच ने कपिल देव को लताड़ा, कहा- इतनी जल्दी क्यों है?
इसके साथ ही लिविंगस्टोन ने भी नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने बीस ओवरों में 215 रन बनाए। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल दोनों ने दो दो विकेट अपने नाम किए।