भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा। इस टेस्ट से कुछ दिन पहले ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के सफल स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे के लिए भी अभी तक रवाना नहीं हुए है।
अश्विन को टीम में शामिल होने के लिए अब सभी मेडिकल प्रोटोकाल को पूरा करना होगा। टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम लेस्टरशायर के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। हम आशा करते है की अश्विन जल्दी ही ठीक हो कर टीम के साथ जुड़ेंगे।
बता दे की भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पिछले साल पांच टेस्ट मैचों की सीरीज आयोजित की गई थी। परंतु भारतीय कैंप में कुछ खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव के कारण आखरी टेस्ट मैच स्थगित हो गया था जो की अब 1 जुलाई को खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से सीरीज में आगे है तो ऐसे में भारत इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगा।
इसके लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है और लेस्टर में प्रैक्टिस सेशन भी शुरू हो गए है। दोनों टीमों के बीच एक री-शेड्यूल टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे खेले जायेंगे।