तीन मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। भारत ने इंग्लैंड को दूसरे मुकाबले में 49 रनों से हराया। तीसरा और आखरी मुकाबला रविवार यानी आज खेला जाएगा। अब सीरीज जीतने के बाद मैनेजमेंट आखरी मुकाबले के लिए टीम में युवाओं को मौका देना चाहेगा।
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया जिन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अभ्यास मैच में भी हुड्डा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। परंतु फिर भी उनको दूसरे मुकाबले के लिए टीम में जगह नहीं दी गई।
दरअसल पहले टी20 मुकाबले के लिए सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था अब दूसरे मुकाबले में उनकी वापसी के चलते हुड्डा को भी टीम से बाहर करना पड़ा।
लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भी प्रदर्शन खराब रहा। वह तीन गेंदों में मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए। अब उनका टीम में बने रहना भी मुश्किल नज़र आ रहा है।
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 76 पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं। आज के मुकाबले के लिए कोहली को ओपनिंग करवा कर अजमाया जा सकता है और दीपक हुड्डा को तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करवाई जा सकती है।