इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से पहले एक बुरी ख़बर सामने आ रही है। भारत के ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए है। इससे पहले उनके साथी ओपनर केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे।
29 जून बुधवार को यह बात अब साफ हो गई है की रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ आखरी टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अभ्यास मैच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था।
अब कौन करेगा भारतीय टीम की कप्तानी
सूत्रों के अनुसार एजबेस्टन से ख़बर आ रही है की टीम मैनेजमेंट ने अभी कुछ देर पहले ही खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मीटिंग खत्म की। सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में रोहित शर्मा के मौजूद न होने की जानकारी दे दी गई है और साथ ही यह भी बता दिया गया है की जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे।
कौन करेगा ओपनिंग
भारतीय चयनकर्ताओं ने पहले इस दौरे के लिए कोई अतिरिक्त ओपनर नहीं चुना था। परंतु रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया था। जाहिर है की अब मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल भारत की ओर से ओपनिंग कर सकते है।