भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवे टेस्ट में चार दिनों का खेल हो चुका है। भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खो कर 259 रन बना लिए है। इंग्लैंड को जितने के लिए अब मात्र 119 रन बनाने होगे। भारत पहली इनिंग में 132 रनों की लीड हासिल करने के बाद भी मैच में पीछे चल रहा है।
क्रीज पर रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 जबकि दूसरी पारी में 245 रन बनाए। भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठाए। राठौर ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि हमने दिन के पहले सत्र में खराब बल्लेबाजी कर के विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का मौका दिया।
राठौर ने कहा कि टीम में कई खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की परंतु वह अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। इसके साथ ही कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं बनी। उन्होंने कहा कि विरोधी टीम के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों को शॉर्ट बॉल से बेहद परेशान किया है। श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, बुमराह और शमी यह सभी खिलाड़ी शॉर्ट बॉल पर आउट हुए।
टीम इंडिया को मैच में वापसी के प्रशन पर उन्होंने कहा कि अगर भारतीय गेंदबाज सुबह जल्दी दो विकेट चटका ले तो हम मैच में वापसी कर सकते है। इंग्लैंड टीम को जीतने के लिए अभी भी 119 रनों की दरकार है तो ऐसे में हम अभी भी मैच में वापसी कर सकते है।