तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहले टी20 में 50 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी में हार्दिक ने अपना पहला अर्धशतक लगाया तो वहीं गेंदबाजी में चार विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पंड्या के इस प्रदर्शन से मैनेजमेंट भी बेहद खुश है।
रोहित शर्मा ने हार्दिक के लिए कहा, “आईपीएल से लेकर अब तक उन्होंने जिस तरह से खुद को तैयार किया है, वह शानदार है. मैं जिस चीज से प्रभावित था, वह थी…उनकी गेंदबाजी. हार्दिक हमेशा से ही गेंद से टीम के लिए योगदान करना चाहते थे. उन्होंने इंग्लैंड के पहले टी20 में तेज गेंदबाजी की. वैरिएशन का बेहतर इस्तेमाल किया और उन्हें इसका इनाम मिला और हां, हमें उनकी बल्लेबाजी नहीं भूलनी चाहिए.”
इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है और उसमें हार्दिक की भूमिका कितनी अहम होगी, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने जिस तरह इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में गेंदबाजी की और अगर आगे भी यह सिलसिला बरकरार रहता है तो भारतीय टीम का सबसे बड़ा टेंशन दूर हो जाएगा क्योंकि वो बल्लेबाजी तो अच्छी करते हैं लेकिन बीते 1 साल से पीठ की सर्जरी के कारण उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार नजर नहीं आ रही थी।