इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। पहले मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को 10 विकेटों से हराया था। परंतु दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 100 रनों से हरा दिया। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई यानी आज खेला जाएगा। भारत के फूल टाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने अब तक एक भी सीरीज नहीं हरी है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। अब भारत आज का मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा। पहले मुकाबले में चोट के चलते टीम से बाहर हुए विराट कोहली की जगह श्रेयस ईयर को मौका मिला था। दूसरे मुकाबले में कोहली ने टीम में वापसी की थी। आज के मुकाबले में भारत प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल कर सकता है।
शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी भी कर लेते है तो ऐसे में उनको आज टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले दो मैचों में प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा उन्होंने केवल दो विकेट ही चटकाए। तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 8 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 4-4 विकेट झटके हैं। हार्दिक पंड्या को भी 2 विकेट मिले है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर