इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखरी और निर्णायक मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर 17 जुलाई यानी रविवार को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना आखरी मुकाबला साल 2019 के वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था। जब करोड़ो भारतीयों के दिल टूटे थे।
बात करे सीरीज की तो तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को दस विकेटों से हराया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हरा दिया।
इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। इस मैदान पर कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिसमें 6 बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड की टीम के साथ भारत ने यहां चार मुकाबले खेले है जिनमे से उसे तीन में हार का सामना करना पड़ा है। साल 1983 में भारत ने इंग्लैंड को इस मैदान पर हराया था उसके बाद हुए तीन मैचों में भारत को हार का सामना ही करना पड़ा।
साल 2019 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था। मैच में सभी भारतीयों की उम्मीदें धोनी पर टिकी हुई थी। परंतु 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए। जिसे आज भी भारतीय फैंस भूलने में असमर्थ है।