भारत और इंग्लैंड के बीच इकलौता टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होने वाला है। इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। भारत के स्पिन गेंदबाज रवि अश्विन कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसके कारण वह अभी भारत में ही है।
इसके इलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंग्लैंड पहुंचते ही कुछ समय बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। जिसमे वह फैंस के साथ सेल्फी ले रहे है और कोविड के रूल्स को बिना फॉलो करें इंग्लैंड घूम रहें है। इन दोनों महान खिलाड़ियों की इस हरकत से बीसीसीआई बहुत नाराज़ है। वह नहीं चाहती की कोई भी खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव हो और खेल होने में किसी परेशानी का सामना करना पड़े।
इंग्लैंड में हर दिन 10,000 से अधिक कोरोना के केस आ रहे है। तो ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहेगा की खिलाड़ियों को इस चीज़ का सामना करना पड़े। विराट और रोहित की यह गलती उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर भी कर सकती है। अगर इन दोनों में कोरोना के लक्षण दिखे तो पांच दिनों के लिए आइसोलेट कर दिए जायेंगे। जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पहला टेस्ट खेलना मुश्किल हो जायेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित और विराट कोहली को फैंस के साथ सेल्फी लेने के साथ साथ बिना मास्क पहने शॉपिंग करते हुए भी देखा गया है। जिसके कारण अब बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को जल्दी ही वार्निंग भी देगी। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धुमल ने इनसाइडस्पोटर्स से कहा, ‘इंग्लैंड में कोरोना का खतरा कम होने के बावजूद खिलाड़ियों को अधिक सावधान रहना चाहिए। हम टीम को थोड़ा सावधान रहने के लिए कहेंगे।’
रवि अश्विन के इलावा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके है।रविचंद्रन अश्विन अभी कोरोना से जूझ रहे है। लेकिन सभी यही आशा कर रहे है की वह जल्दी ठीक होकर पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड जायेंगे।