भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेटों से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 259 रनों पर समेट दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत की। भारत के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पंत और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 133 रन की साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच में पीछे धकेल दिया और इसके बाद इंग्लिश टीम वापसी नहीं कर पाई। हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं ऋषभ पंत ने शतक लगाया। जिसकी बदौलत भारत ने यह मुुकाबला अपने नाम किया। ऋषभ पंत ने नाबाद 125* रनों की पारी खेली।
भारत 8 साल बाद इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में हराने में सफल रहा। ऋषभ पंत ने कैसे यह तूफानी पारी खेली इसका क्या राज है यह एक ट्वीट के जरिए सामने आया है। ऋषभ पंत की इस शानदार पारी की बाद युवराज सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया। युवराज सिंह के ट्वीट से लग रहा है की उन्होंने ही ऋषभ पंत में यह आग भरी थी।
मैच से पहले युवराज ने पंत से 45 मिनट बात की
युवराज ने अपने ट्वीट में लिखा था, “लगता है कि 45 मिनट की बातचीत सार्थक रही, इसका फायदा हुआ. बहुत अच्छा खेले ऋषभ पंत। आपको ऐसे ही अपनी पारी बनानी चाहिए. हार्दिक की बल्लेबाजी देखखर भी अच्छा लगा।”
Looks like the 45 minute conversation made sense 😅!! Well played @RishabhPant17 that’s how you pace your ininings @hardikpandya7 great to watch 💪 #indiavseng
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 17, 2022
युवराज के इस ट्वीट से लग रहा है की दोनों के बीच मैच से पहले बातचीत हुई थी। इस बातचीत से पंत के जिगर में कितनी आग भरी थी इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने भारतीय पारी के 42वें ओवर में ही डेविड विली के खिलाफ लगातार 5 चौके जड़ मैच करीब खत्म कर डाला था और इस मैच में अपना पहला वनडे शतक भी जड़ दिया।