भारत और इंग्लैंड के बीच आखरी टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को सात विकेटों से हरा दिया है। इंग्लैंड की ओर से जो रूट (142*) और जॉनी बेयरस्टो (114*) दोनों ने शानदार शतकीय पारियां खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने मैच में शानदार जीत अपने नाम की। जो रूट और जसप्रीत बुमराह दोनों को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड के लिए चुना गया।
जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब दिया गया। बुमराह ने सीरीज में 5 मैचों में 22.4 की औसत से 23 विकेट लिए जहाँ उनका बेस्ट प्रदर्शन एक इनिंग में 64 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा था।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: रूट-बेयरस्टो के शतक से इंग्लैंड ने रचा इतिहास, द्रविड़-बुमराह का सपना टूटा
दूसरी ओर जो रूट को भी मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड के लिए चुना गया। रूट ने इस सीरीज में चार शतक और एक अर्धशतक लगाकर कुल 737 रन बनाए।
मैन ऑफ द सीरीज बने दोनों खिलाड़ियों को शैम्पेन की बोतल दी गई। रूट ने तो अपनी बोतल उठा ली परंतु जसप्रीत बुमराह ने बोतल को हाथ तक नहीं लगाया। दरअसल जसप्रीत बुमराह किसी भी प्रकार की स्पार्कलिंग वाइन को सपोर्ट नहीं करते है और ना ही वह उनका सेवन करते हैं। जसप्रीत बुमराह अन्य नवयुवकों को भी इससे दूर रहने की सलाह देते है।