दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को मात्र चार रनों से हराकर सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। दीपक हुडा की शानदार 104 रनों की पारी और उनके साथी संजू सैमसन की 77 रनों की पारी की बदौलत भारत ने बीस ओवरों में 225 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम बीस ओवरों में 221 रन ही बना सकी और यह मुकाबला चार रनों से हार गई।
आयरलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और एक समय तो ऐसा लग रहा था की भारत यह मैच हार जाएगा। आयरिश टीम ने इतना बड़ा स्कोर होने के बाद भी मैच को एकतरफा नहीं होने दिया और डट कर सामना किया।
ये भी पढ़ें: IND vs IRE: भारत ने आयरलैंड को चार रनों से हराया, ये तीन प्लेयर्स हुए मालामाल
आयरलैंड की ओर से कप्तान एंडी बलबिर्नी ने 60 रन, हैरी टेक्टर ने शानदार 39 रन और जॉर्ज डॉकरेल ने 34 रन की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक ने 1-1 विकेट लिया।
जानिए पोस्ट प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने क्या कहा
पंड्या ने कहा, ‘मैं मैच के दौरान दबाव को पूरी तरह से बाहर रखने की कोशिश कर रहा था। आखिरी ओवर उमरान मलिक को देने की मेरे पास एक खास वजह थी की उमरान के पास अतिरिक्त गति है और नए बल्लेबाज़ को उस गति में खेलने में कठिनाई आती है। उसकी गति के साथ 18 रन आखिरी ओवर में बनाना दवाब के साथ साथ हमेशा बेहद कठिन होता है।’
इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘आयरलैंड के बल्लेबाज़ों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और शानदार व अद्भुत शॉट खेले, उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, उन्हें इसका श्रेय जाता है । हमारे गेंदबाजों को भी श्रेय जाता हैं जहाँ उन्होंने दवाब को सोखते हुए प्रदर्शन किया।’