आयरलैंड बनाम भारत दो टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने यह पहली सीरीज जीती है। भारत ने सीरीज क्लीन स्वीप तो जरूर की परंतु आयरलैंड के खिलाड़ियों ने सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया।
दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। भारत ने निर्धारित बीस ओवरों में 225 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम मात्र चार रनों से यह मुकाबला हार गई। आयरलैंड ने बीस ओवरों में 221 रन बनाए।
दीपक हुडा ने लगाया शतक और संजू सैमसन ने खेली शानदार पारी
दीपक हुडा ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में हुडा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में हुडा ने शतक जड़ दिया। दीपक हुड्डा ने 6 छक्के और 9 चौके की मदद से शानदार 57 गेंद में 104 रन बनाये ।
दूसरी ओर संजू सैमसन ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहला अर्धशतक लगाया। संजू ने अपनी पारी में 42 गेंद में 9 चौके और 4 छक्के लगाकर 77 रनों की पारी खेली।
अब बात करते है मैन ऑफ द सीरीज , मैन ऑफ द मैच और उन प्लेयर्स की जो कि इस मैच में हुए मालामाल
मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड : दीपक हुड्डा
भारत ने आयरलैंड को दो मैच की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। इसमें दीपक हुडा का एहम योगदान रहा। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड दिया गया और साथ ही दीपक को 1000$ की राशि प्रदान की गई ।
दीपक हुड्डा ने 2 मैचों में 151 रन 175.6 के स्ट्राइक रेट से बनाये , जहाँ उनका सर्वाधिक स्कोर 104 रन का रहा।
मैन ऑफ द मैच
दीपक हुडा की 104 रनों की शानदार पारी के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसके लिए दीपक को 2022 $ की धन राशि प्रदान की गई ।
अमेज़न पे प्रोमिसिंग प्लेयर ऑफ द मैच
मुकाबले में तीन विकेट चटकाने वाले मार्क एडेर को अमेज़न प्लेयर ऑफ द मैच का ख़िताब मिला और उन्हें 1 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई ।
सुपर 6’s प्लेयर ऑफ द मैच
आयरलैंड के कप्तान एंडी बलबर्नी को सुपर 6’s प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड मिला। उन्होंने 37 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने कुल 7 छक्के और 3 चौके जड़े थे । इसके साथ ही उन्हें 500$ की धनराशि दी गई ।
मल्टीबैग्गेर ऑफ द सीरीज
104 रनों की शानदार पारी खेलने वाले दीपक हुडा को ही इस खिताब से नवाजा गया। इसके लिए उन्हें 500$ की राशि दी गई ।