भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने आज टीम में 1 बदलाव किया है, तो वहीं भारतीय कप्तान शिखर धवन आज 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं।
टीम इंडिया में 2 बदलाव
पिछले मैच में भारत के हार की वजह बने शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, उनके जगह पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मौका दिया गया है।
तो वहीं पिछले मैच में 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने वाले संजू सैमसन को भी दूसरे वनडे से बाहर कर उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है।
फैंस हुए आग बबूला
संजू सैमसन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद फैंस लगातार कप्तान और टीम मैनेजमेंट पर आ बबूला हो रहे है, सोशल मीडिया पर लगातार संजू सैमसन और BCCI को जोड़कर ट्रेंड चलाया जा रहा है।
बता दे कि संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं दिया गया था, तो वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में जब उन्हें जगह मिली तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। हालाँकि इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), डेन एलेन, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन.
सोशल मीडिया के रिएक्शन
BCCI trying to suppress Sanju But he is rising with double speed#SanjuSamson pic.twitter.com/zdFPbXKAqc
— Rahul_Sanju (@rawhul9) November 22, 2022
What #SanjuSamson has done wrong,
In last match Sanju score 36(38) and Pant score 15(23) , then why Sanju dropped……#JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/zB6j4NosIb
— ᴀsɪᴍ ʀɪᴀᴢ ғᴏʀᴇᴠᴇʀ 💙 (@ForeverAsimRias) November 27, 2022
#SanjuSamson was rested in the T20i series and today again in the 2nd ODI even after performing better than "Unfit Obese Rishabh Pant"..✊
Sanju is the VICTIM OF FAVOURITISM in the #BCCI 🤷♂️
BCCI MUST RESPECT MERIT OVER FAVOURITISM.. ✊✊✊#justiceforsanjusamson pic.twitter.com/q5Tg3r6WJ1
— Daactr साहब (@Doctr_Dj) November 27, 2022
Man @BCCI !!!!
Why the hell will you bench @IamSanjuSamson & persist with @RishabhPant17 ?
Still you wish us to believe that there is no politics & partiality going around in #TeamIndia ?
PATHETIC#NZvsIND
— Gautam Kar 🍁🇮🇳 (@GautamK54911791) November 27, 2022
https://twitter.com/95MuneshYadav/status/1596678911760683008