IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी तीन वनडे मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच हैमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क में आज यानि रविवार 27 नवंबर को खेला जाएगा।
विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड टीम ने पहले वनडे में 7 विकेट से जीत हासिल सर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरी तरफ शिखर धवन के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अब ‘करो या मरो’ मुकाबले में वापसी करने के इरादे से उतरेगी।
पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग XI में एक दो बदलाव भी देखने को मिल सकता है, धवन कुछ और कॉम्बिनेशन के साथ दूसरे मैच में मैदान पर उतर सकते है। तो आइए जानते है क्या है संभावना-
टीम में एक बदलाव तेज गेंदबाज आलराउंडर दीपक चाहर के रूप में देखने को मिल सकता है, चाहर को अपनी खराब फिटनेस की वजह से कई बड़े इवेंट से बाहर होना पड़ा था जिसमें आइपीएल 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी शामिल है।
दूसरे बदलाव की बात करें तो कुलदीप यादव को टीम में स्थान मिल सकता है, वह लगातार टीम से बाहर चल रहे है हालाँकि जितने भी मौके मिले है उन्होंने अच्छे से उसे भुनाया है।
इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 7 वनडे मैच खेले गए हैं, टीम इंडिया इस मैदान पर केवल एक बार ही जीत सकी है बाकी 6 मुकाबले न्यूजीलैंड ने जीते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.