भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा। अभी तक चार मैचों में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर है। साउथ अफ्रीका ने सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की और भारत को 2-0 से पछाड़ दिया था। पहले मैच में अफ्रीका ने भारत को सात विकेटों और दूसरे मुकाबले में चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।
परंतु इसके बाद भारत ने सीरीज में अच्छी वापसी की और सीरीज को 2-2 से बराबर किया। तीसरे मुकाबले में भारत ने अफ्रीका को 48 और चौथे में 82 रनों से हराकर शानदार जीत अपने नाम की। पिछले मुकाबले में अफ्रीका के कप्तान बावुमा बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे तो ऐसे में देखना होगा कि वह आज के मैच के लिए फिट है जा नहीं।
भारत की ओर से नए बने कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद ही खराब रहा है। दूसरी ओर एक लंबे अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन के कारण ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप के चयन की राह भी अब मुश्किल होती जा रही है। ऋषभ पंत का इस साल आईपीएल में भी बल्ला ख़ामोश ही रहा था।
ऋषभ पंत के पास है इतिहास रचने का मौका
इसके साथ ही ऋषभ पंत के पास आज इतिहास रचने का मौका भी है। दरअसल भारत की ओर से अभी तक कोई भी कप्तान साउथ अफ्रीका को भारत में टी20 सीरीज में मात नहीं दे पाया है। तो ऐसे में अगर आज ऋषभ पंत सीरीज जीतते है तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे।
इससे पहले साल 2015 में धोनी की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की सीरीज हुई थी। जिसमे अफ्रीका ने भारत को 2-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी और तीसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर तीन मैचों की सीरीज हुई। जिसमे भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और सीरीज 1-1 से बराबर रही।