साउथ अफ्रीका बनाम भारत पांचवे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऋषभ पंत इस सीरीज में एक भी टॉस जीतने में नाकाम रहे है। टॉस होने के बाद ही मैदान पर बारिश शुरू हो गई। परंतु थोड़ी देर बाद ही बारिश रुक गई और मैच दोनों तरफ से 19 ओवरों का होना तह हुआ। मैच अब 7:50 पर शुरू होगा।
भारत ने एक बार फिर इस मुकाबले में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बेंगलुरु के छोटे स्टेडियम चिन्नास्वामी में बस थोड़ी देर तक ही एक रोमांचक मुकाबला शुरू होने वाला है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की तरफ़ से कप्तान बावुमा चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए है और उनकी जगह केशव महाराज कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे। इसके साथ ही रबाडा की भी टीम में वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
साउथ अफ्रीका: केशव महाराज (कप्तान) क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसैं डेविड मिलर, हेनरिख क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिख नॉर्खिया.