साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच पांचवा टी20 बारिश के चलते रद्द हो गया है। पहले बारिश के कारण मैच 19 ओवरों का होना तह हुआ था। भारतीय टीम ने अभी 3.3 ओवर खेलकर दो विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बनाए थे की तभी एक बार फिर से बारिश होने लगी। पहले तो सभी को उम्मीद थी की बारिश फिर से रुक जाएगी। परंतु बारिश रुकने की जगह और तेज़ हो गई और मैच को रद्द करना पड़ा।
दोनों टीमों ने पांच मैचों की सीरीज में दो दो मुकाबले अपने नाम किए थे। तो ऐसे में यह सीरीज का निर्णायक और एहम मुकाबला था जो की बारिश की भेट चढ़ गया। साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी। पारी के दूसरे ओवर की आखरी गेंद पर लूंगी अंगीडी ने ईशान किशन को बोल्ड कर दिया।
ईशान किशन के आउट होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ भी लूंगी अंगीडी की गेंद पर चलते बने। ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला इस सीरीज में बिल्कुल ही खामोश रहा। जिसके चलते अब उनका टीम में बने रहना मुश्किल लग रहा है।
इसी के साथ ही एक बार फिर भारत का साउथ अफ्रीका को घरेलू सीरीज में हराने का सपना भी टूट चुका है। भारत अभी तक अफ्रीका को घरेलू सीरीज में हराने में नाकाम रहा है।