भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज शाम राजकोट में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका 2-1 से आगे है। भारत को सीरीज में बरकरार रहने के लिए आज का मुकाबला जीतना होगा। भारत की ओर से ईशान किशन ने अभी तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके कारण वह टी20 रैंकिंग में भी 64वें स्थान से सातवें स्थान पर आ गए है।
सीरीज के पहले दोनों मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते थे। पहला मुकाबला अफ्रीका ने सात विकेटों से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने चार विकेटों से जीत दर्ज की। पिछले तीनों मुकाबलों में अभी तक ऋषभ पंत टॉस जीतने में नाकाम रहे है। जिसका फायदा मेज़बान टीम को हुआ।
पहले दोनों मुकाबले हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में अच्छी वापसी की। दरअसल पहले दोनों मुकाबलों में भारत की गेंदबाजी बेहद ही खराब रही जिसके कारण भारत को एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। परंतु पिछले मुकाबले में हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार की अच्छी गेंदबाजी के बदौलत टीम इंडिया यह मैच 48 रनों से जीत गई।
पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली थी जिसके कारण आज भारतीय टीम में बदलाव होना मुश्किल नज़र आ रहा है। तीन मैचों में अभी तक भारत के नए बने कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला अभी तक खामोश रहा है। बात करें दिनेश कार्तिक की तो उन्होंने दूसरे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था। कार्तिक की 2019 के बाद फिर से टीम में वापसी हुई है तो ऐसे में क्रिकेट फैंस को उनसे भी बहुत उम्मीदें रहेगी।
ऐसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग 11: ऋषभ पंत (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर ड्यूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी।