भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा और सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज शाम को खेला जाएगा। यह मुकाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। पिछले दो मुकाबलों से भारतीय टीम फॉर्म में नज़र आ रही है। क्या आज भी वह इसी अंदाज में खेल पाएगा और क्या भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीत पाएगा। यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा।
क्या भारत आज रच पाएगा इतिहास
अगर भारत आज सीरीज जीतता है तो ऋषभ पंत ही भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान होंगे जो साउथ अफ्रीका को भारत में पहली बार टी20 सीरीज में मात देंगे। इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने यह कारनामा नहीं किया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम में आज कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। क्योंकि भारत अभी तक चार मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी है और सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी को चोट नहीं लगती तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना मुश्किल होगा।
ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका की टीम के कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे है। पिछले मुकाबले में अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज कागिसो रबाडा चोट के कारण टीम से बाहर हुए थे और कप्तान बावुमा आवेश खान की गेंद पर चोटिल हो के रिटायर्ड हर्ट हुए थे। तो ऐसे में बावुमा का आज का मैच में खेलना भी मुश्किल नज़र आ रहा है। इसके इलावा क्विंटन डि कॉक भी अभी चोट से उभरे है। परंतु चोट के बाद पिछले मैच में वह आउट ऑफ फॉर्म ही नज़र आए।
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रॉसी वैन डेर डूसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, मार्को यॉनसन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्ट्जे, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।