भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में मेहमान टीम के विकेट कीपर क्विंटन डी कॉक के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा।
अगर आज भारत के खिलाफ डी कॉक विकेट के पीछे एक कैच पकड़ते हैं तो वह T20I क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर 50 कैच पूरा कर लेंगे। वह इस मुकाम को हासिल करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बनेंगे। इस सूची में टॉप पर भारतीय पूर्व कप्तान और विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं।
धोनी ने 98 मैचों में विकेट के पीछे कुल 91 शिकार किए हैं जिसमें 57 कैच के साथ 34 स्टंप शामिल हैं। वहीं क्विंटन डी कॉक ने अभी तक T20I में विकेट के पीछे 64 खिलाड़ियों को आउट किया है जिसमें 49 कैच और 15 स्टंप शामिल है।
T20I में बतौर विकेट कीपर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
- महेंद्र सिंह धोनी – 57
- क्विंटन डी कॉक – 49*
- दिनेश रामदीन – 43
- मुशफिकुर रहीम – 32
- कामरान अकमल – 28
दिल्ली में खेले गए पहले टी20 को मेहमान टीम ने 7 विकेट से बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मिलर और वैन डर डुसेन की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने 212 रनों का लक्ष्य 5 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था। टीम की नजरें अब कटक में खेले जाने वाले मैच को जीतकर बढ़त को दोगुना करने पर होगी।