भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने पहले खेलते हुए सभी विकेट गंवाकर 252 रन बनाए थे।
इसके जवाब में श्रीलंका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 86 रनों पर ही 6 विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय पेसर्स जसप्रीत बुमराह ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट झटके हैं। श्रीलंका की पहली पारी लड़खड़ा गई है।

पहले दिन गेंदबाजों का रहा बोलबाला
भारत श्रीलंका के बिच पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। मैच के पहले दिन ही कुल 16 विकेट गिरे। मेहमान टीम ने 6 विकेट गंवाए और भारत ने सभी 10 विकेट दो सेशन में ही गंवा दिए थे। श्रीलंका भारत के स्कोर से अभी भी 166 रन पीछे हैं। स्टम्प्स तक निरोशन डिकवेला 13 और लसिथ एम्बुलडेनिया बिना खाता खोले नाबाद हैं।

इससे पहले भारत की तरफ से बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 92 रन की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने 23 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए। वहीँ श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलदेनिया और प्रवीण जयाविक्रमा ने तीन-तीन और धनंजय डीसिल्वा ने दो तथा सुरंगा लकमल ने एक विकेट चटकाए।
श्रेयस अय्यर के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
इसी के साथ अय्यर दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों की एक अनचाही फेहरिस्त में शामिल हो गए। अय्यर स्टंप्स के रूप में नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के साथ भी हो चुका है।
विराट कोहली फिर अपने 71वें शतक से चुके
वहीँ विराट कोहली आज एक बार फिर अपने 71वें शतक का इंतजार बढ़ाते हुए महज 23 रन की पारी पर आउट हो गए। ओपनर मयंक अग्रवाल के भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह बेवजह रन आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा का कमान संभालने के बाद से बुरा फॉर्म लगातार जारी है।
आपको बता दे की भारतीय टीम ने इससे पहले कुल 3 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत मिली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने मोहाली में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को तीन दिन के अंदर ही पारी और 222 रन से हरा दिया था।
भारत और श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल।
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा।