वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत भारत बनाम श्रीलंका ( IND vs SL ) का दूसरा और आखरी टेस्ट मैच मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस डे नाईट टेस्ट मैच के पहले दिन ही कुल 16 विकेट्स गिर चुकी हैं। शुरुआत से ही टीम इंडिया ने श्रीलंका पर अपना दबदबा बना कर रखे हुए है।
बता दें की भारत ने पहले पारी में कुल 252 रन बनाये थे जिसमे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 92 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीँ मेहमान टीम ने पहले दिन की अपनी पहली पारी खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 86 ही रन बनाया है। टीम इंडिया अभी भी श्रीलंका से 166 रनों से आगे चल रही है।
पंत की तारीफ
श्रीलंका के पारी के दौरान एक ऐसी स्थिति बनी जिसके बाद हर कोई भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ कर रहा है। बात यह थी कि, अंपायर के फैसले को पलटने के लिए पंत ने रोहित शर्मा पर DRS के लिए दबाव डाला था।
पंत को इस बार पूरा यकीन था पर बाकी खिलाडियों को इस पर भरोसा नहीं था। अंत में दबाव में आकर रोहित ने DRS की मांग की और इसके बाद जो हुआ उसपर किसी को विश्वास नहीं हुआ।
रोहित शर्मा पर बनाया दबाव
श्रीलंका की पारी के 12वां ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे। इसी ओवर की पांचवी गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा के पैड पर जाकर लगी थीऔर सभी भारतीय खिलाड़ियों ने LBW की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया था। पैड के ऊपरी हिस्से में लगी जिस को देख कर लग रहा था कि गेंद विकेट को मिस कर जाएगी।
इसके बाद समय जब टीम इंडिया DRS लेने के लिए चर्चा करने लगी तो ऋषभ पंत को छोड़कर किसी खिलाड़ी में आत्मविश्वास नहीं दिख रहा था। पंत पूरे विश्वास में थे कि धनंजय आउट है और उन्होंने रोहित शर्मा को DRS लेने के लिए जोर देने शुरू कर दिया था।
रोहित शर्मा बोल रहे थे कि गेंद ऊपर से चली जाएगी लेकिन पंत उनको यकीन दिलाने में लगे रहे की धनंजय आउट हैं। पंत की बातों में आकर रोहित शर्मा ने कुछ सेकंड रहते DRS ले लिया था। उसके बाद बॉल ट्रैकिंग में थर्ड अंपायर ने पाया कि गेंद विकेट पर जाकर लग रही थी।
फैसला इंडियन टीम के पक्ष में आया और मैदान में खड़े अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। ऋषभ पंत के इस मास्टर स्ट्रोक की तारीफ आईसीसी समेत हर कोई कर रहा है। देखें ट्वीट्स-
कुछ ट्वीट्स
A successful review from India 👏
Mohammad Shami gets another, dismissing Dhananjaya de Silva LBW for 10.#WTC23 | #INDvSL | https://t.co/z8k3qDsu6u pic.twitter.com/u70NfipEB9
— ICC (@ICC) March 12, 2022
#Shami strikes again!
This time #RishabhPant convinced #RohitSharma𓃟 for the REVIEW! #Shami didn’t expect it!
Come on #TeamIndia 👏👏👏👏#SLvIND #SLvsIND #INDvSL #INDvsSL #TestCricket pic.twitter.com/qaPyfLFwkc
— BlueCap 🇮🇳 (@IndianzCricket) March 12, 2022
https://twitter.com/aabirbhav54/status/1502653913425584139