मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 222 रन से बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया को 12 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में पिंक बाल टेस्ट मैच खेलना है। भारत की नज़र श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने पर है, वहीँ श्रीलंका टीम अपनी सम्मान बचने मैदान में उतरने वाली है।
यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना वाला है जो की तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) का होमग्राउंड भी है। यह मैच विराट कोहली के करियर का 101 वां टेस्ट होगा जिसे वह यादगार बनाना चाहेंगे, इस सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था, जिसमे उन्होंने टेस्ट मैच का 8000 रन पूरा कर लिया था।
रिकार्ड तोड़ने के करीब कोहली
किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 8007 रन पुरे कर लिए हैं। और वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वर्ल्ड में 32वें स्थान पर पहुँच चुके हैं।
दूसरे टेस्ट मैच में कोहली दो बल्लेबाजों का रिकार्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 31वें नंबर पर स्टीव वा हैं, जिनके नाम पर 8029 रन दर्ज हैं और 30वें नंबर पर 8032 रन के साथ सर गैरी सोबर्स है। अगर बेंगलुरु के टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 23 रन बनाये तो वो इन दोनों खिलाडियों से आगे निकल जायेगें।
101वां टेस्ट मैच खेलेंगे विराट
इन रिकार्ड्स के अलावा किंग कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलते ही गैरी कर्स्टन, मखाया एनटिनी और ब्रैंडन मैकुलम की बराबरी कर लेंगे जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 101 टेस्ट मैच खेले थे।
बता दें की अभी वर्ल्ड में सबसे ज्यादा मैच खेलने के साथ नंबर एक पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं, जिन्होंने कुल 200 मैच खेले हैं। फैंस को विराट से उम्मीद है की वो अपने 101वें टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलें और अपने दो साल तक शतक न लगने की प्रकिर्या को तोड़ते हुए अपना 71वां शतक लगाएं।