भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला आज पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार मैच 7 बजे शुरू होगा। भारत की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को उसके घर पर वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी और टी-20 सीरीज भी अपने नाम की थी।
बात करे वेस्ट इंडीज की तो वेस्ट इंडीज को हाल ही में अपने ही घर बांग्लादेश से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।बात करे मौसम की तो पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार को दिनभर बादलों की लुकाछिपी जारी रहेगी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा।
अगर बात करें पिच की तो इस मैदान पर 2019 के बाद कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया तो ऐसे में पिच का मिजाज कैसा रहेगा यह बताना अभी मुश्किल होगा। वैसे पोर्ट ऑफ स्पेन का औसत स्कोर 270-280 के आसपास रहता है। भारत ने इस मैदान पर खेले पिछले 9 में से 8 मैच जीते हैं जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत पिछले 16 सालों से एक भी सीरीज नहीं हारा है। वेस्टइंडीज ने भारत को आखिरी बार अपने घर में 2006 में हराया था। तब वेस्ट इंडीज के कप्तान ब्रायन लारा थे।