भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है। टेस्ट के पहले दिन का खेल एक बार फिर से भारतीय टीम के नाम रहा। पहले सेशन में रोहित शर्मा और यशस्वी जैसवाल दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए।
दोनों ओपनर्स के बीच हुई 139 रनों की साझेदारी
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। जैसवाल ने 57 और रोहित शर्मा ने 80 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल एक बार फिर रन बनाने में नाकाम
आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक खराब प्रदर्शन रहा है। पहले मुकाबले में गिल ने दस रन बनाए थे और दूसरे मुकाबले की पहली पारी में भी गिल महज दस रन ही बना पाए और आऊट हो गए।
कोहली 87 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद
विराट कोहली पहले टेस्ट में 76 रन बनाने के बाद इस मैच में उन्होंने नाबाद 87 रन बना लिए है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली ने 161 गेंदों में आठ चौके लगाकर नाबाद 87 रन बनाए है। अब सभी को इंतजार है की कोहली दूसरे दिन आते ही अपना शतक पूरा करे।
विदेशी सरजमीं पर शतक लगाए हुए कोहली को तकरीबन पांच साल का समय हो चुका है। अब कोहली इस मुकाबले में शतक लगाकर इस इंतजार की घड़ी को खत्म करना चाहेंगे।