टीम इंडिया इंग्लैंड को उसी के घर में हराने के बाद वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत भारत के कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे उन्हें बीसीसीआई ने आराम दिया है। वनडे के बाद भारत को कैरेबियाई टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है।
पूरन ने द टाइम्स आफ इंडिया से कहा, ‘टीम इंडिया के पास बहुत सारे खिलाड़ी हैं जो कि अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हैं। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद से मैच जिता सकते हैं। लेकिन हम भी उनकी टीम को चुनौती देने के लिए तैयार हैं। इससे पूरी दुनिया में एक मैसेज भी जाएगा। एक ग्रुप के तौर पर हम किसी से कम नहीं हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम वनडे क्रिकेट के लिए सही माइंडसेट तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।जब हम ऐसा करने में कामयाब हो जाएंगे तब सब सही होगा। हमें हर फॉर्मेट को उसके हिसाब से खेलना होगा।’ निकोलस पूर्ण को कायरन पोलार्ड के बाद टीम का कप्तान बनाया गया है। वेस्टइंडीज को हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-3 से क्लीन झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारत के पास वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।
वेस्टइंडज दौरे पर भारत का शेड्यूल:
IND vs WI 2022 : वनडे सीरीज
पहला वनडे- 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा वनडे- 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
तीसरा वनडे- 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
IND vs WI 2022 : टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच- 29 जुलाई, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच- 01 अगस्त, सेंट कीटस
तीसरा टी20 मैच- 02 अगस्त, सेंट कीटस
चौथा टी20 मैच – 06 अगस्त, फ्लोरिडा (अमेरिका)
पांचवा टी20 मैच- 07 अगस्त, फ्लोरिडा (अमेरिका)।