भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज से होगा। भारतीय टीम इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उतरेगी। बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। भारत की तरफ से इस सीरीज के लिए शिखर धवन कप्तानी कर रहे है।
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे आज खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। परंतु इससे पहले भारतीय कैंप से एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हो गए हैं।
जडेजा को वनडे सीरीज के लिए टीम का उप-कप्तान बनाया गया है लेकिन उन्हें चोट लग गई है। इस वजह से उन्होंने टीम के इंडोर प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। शिखर धवन ने मैच से पहले कांफ्रेंस में जडेजा की चोट पर अपडेट दिया था।
उन्होंने बताया कि भारतीय ऑलराउंडर के घुटने में चोट लगी है परंतु अभी यह नहीं पता चल पाया की चोट कितनी गंभीर है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देख रेख कर रही है।जडेजा को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है ताकि वह 29 जुलाई से वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही होने वाली टी-20 सीरीज के लिए अवेलेबल रह सके।