भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। दो दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाकर 162 रनों की लीड अपने नाम कर ली।
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 150 रन ही बनाए। जिसमे भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किए।
टेस्ट इतिहास में पहली बार बिना विकेट गंवाए की बढ़त हासिल
भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार बिना कोई विकेट गंवाए बढ़त हासिल की है। दोनों सलामी बल्लेबाज के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की। कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली और आऊट हो गई और वही जैसवाल अभी भी नाबाद 143 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।
साल 2006 के बाद वेस्टइंडीज में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
कप्तान रोहित शर्मा और जैसवाल दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले साल 2006 में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर दोनों के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसे कप्तान रोहित शर्मा और जैसवाल दोनों ने तोड़ दिया है।
पहले विकेट के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी
भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच में भारत के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है। इससे पहले संजय बांगर और वीरेंद्र सहवाग दोनों के बीच साल 2002 में 201 रन की साझेदारी हुई थी और यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
यह भी पढ़े: अश्विन ने तोड़ा डेल स्टेन का बड़ा रिकॉर्ड, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 700 विकेट