वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने दो विकेटों से शानदार जीत अपने नाम की। इस जीत में श्रेयस ईयर ने 63 रनों की शानदार पारी का योगदान दिया। श्रेयस अय्यर जिस तरह से अलजारी जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, उसको लेकर काफी बवाल मच गया है। रिव्यू में ऐसा लग रहा था कि गेंद विकेट से टकराएगी नहीं, लेकिन अंपायर्स कॉल फैसले के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
312 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने थोड़ी धीमी शुरुआत की। महज 79 के स्कोर पर भारत ने अपने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद श्रेयस इयर और संजू सैमसन दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारतीय टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। अय्यर ने 71 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: शिखर धवन ने टीम के साथ ऐसे मनाया जीत का जश्न, वीडियो हुआ वायरल
पारी का 33वां ओवर अलजारी जोसेफ करने के लिए आए। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद लेग स्टंप पर डाली जो सीधी श्रेयस अय्यर के पैड पर लगी। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। श्रेयस अय्यर ने बिना समय खराब किए तुरंत ही रिव्यू लिया।
अंपायर्स कॉल के चलते थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। इस विकेट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। कई लोगों का मानना है कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर जाती। तस्वीर देख कर आप खुद फैसला ले की यह आउट था या नहीं।