भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू होगा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पारी व 141 रनों से अपने नाम किया था। पहले मुकाबले में अश्विन और जैसवाल दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था।
मुकेश कुमार को मिल सकता है मौका
सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए मुकेश कुमार को डेब्यू करवाया जा सकता है। मुकेश कुमार एक तेज़ गेंदबाज है। पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संकेत दे दिए थे की अगले मुकाबले में बॉलिंग यूनिट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।
बात करे बल्लेबाजी की तो बल्लेबाजी में कोई भी चेंज होना मुश्किल नज़र आ रहा है। पिछले मैच में शुभमन गिल ने खराब बल्लेबाजी की थी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी शुभमान गिल ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था परंतु कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें मौका देना जरूर चाहेंगे।
यशस्वी जैसवाल ने खेली थी 171 रनों की शानदार पारी
सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू कर रहे जैसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 171 रनों की पारी खेली थी। अपने डेब्यू मुकाबले में ही सुर्खियों में आने वाले यशस्वी जैसवाल दूसरे मैच में भी अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
कोहली ने खेली थी 76 रनों की शानदार पारी
डोमिनिका जैसी मुश्किल पिच पर कोहली ने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। मगर भारतीय फैंस चाहेंगे की कोहली विदेशी सरजमीं पर जल्द अपना शतक लगाए और इस लंबे इंतजार को खत्म करे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जैसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज/मुकेश कुमार
शुभमन गिल बोले – बिना गेंदबाज़ी के टेस्ट क्रिकेट अधूरा है, कप्तानी में दिखाई नई सोच