भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दोनों टीमों के बीच आखरी बार मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटों से हराया था। अब दोनों टीमें अगस्त में हो रहे एशिया कप में आपस में भिड़ेगी। एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में ही किया जाएगा। पहले देश में आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण इसे यूएई में करवाने का फैंसला लिया गया था।
एशिया कप के शुरुआत 27 अगस्त को होगी। भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को देखने को मिल सकता है। इस पहले 21 अगस्त से क्वालीफायर मैच भी होगे। इसमें यूएई, ओमान, नेपान, हॉन्गकॉन्ग सहित अन्य टीमें उतरेंगी आखरी बार एशिया कप का आयोजन साल 2018 में हुआ था। तब भारत ने पाकिस्तान को हराकर कप अपने नाम किया था।
आपको बता दे की भारत सात बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है। जबकि पाकिस्तान केवल दो बार ही इस कप को अपने नाम करने में कामयाब रहा है। एशिया कप के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। क्योंकि एक महीने बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप भी खेला जाएगा। जिसके चलते एशिया कप का आयोजन भी टी20 फॉर्मेट में किया जाएगा।