तीन मैचों की हो रही टी20 सीरीज ने भारत ने श्रीलंका को दूसरे मुकाबले में भी पांच विकेटों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पहले मुकाबले में लंका को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। सीनियर प्लेयर मिताली के सन्यास के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने यह पहली सीरीज अपने नाम की है।
मैच में लंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। परंतु पहला विकेट गिरने के बाद लंका की टीम के लगातार विकेट गिरने लगे और 110 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। बीस ओवर खत्म होने तक लंका की टीम मात्र 125 रन ही बना सकी।
दोनों ओपनर्स के इलावा लंका की टीम में और कोई भी खिलाड़ी 9 रन से भी ऊपर रन बनाने में नाकाम रहा। भारत की ओर से डिप्टी शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। इसके साथ ही रेणुका सिंह, राधा यादव, हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्तरकर चारों ने एक एक विकेट अपने नाम किया।
126 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने अच्छी बल्लेबाजी की। स्मृति ने 34 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। शैफाली वर्मा और मेघना दोनों ने अपने बल्ले से 17-17 रनों का योगदान दिया। अंत में हरमनप्रीत कौर ने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारतीय टीम को मैच और सीरीज जितवायी।
लंका की ओर से ओशादी राणासिंघे और इनोका राणावीरा दोनों ने दो दो विकेट चटकाए। भारत और लंका के बीच तीसरा और आखरी मुकाबला 27 जून सोमवार को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज भी होगी।