भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने फिर से कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज किया. इस मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 73 रनों के बड़े अंतर से हराया।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में एक बार फिर से भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 184 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 17.2 ओवर में मात्र 111 रनो पर ही सिमट गई और मैच को गवा दिया।
The Rahul – Rohit era starts with a series whitewash at home against the T20 World Cup finalists 👏 🏆 pic.twitter.com/qlEBbPeuHX
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 21, 2021
इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज़ी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 56 रनो की पारी खेली वहीँ ईशान किशन ने भी 29 रन बनाए. गेंदबाज़ी में अक्षर पटेल ने तीन विकेट झटके वहीँ हर्षल पटेल के खाते में दो विकेट आया.
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की पलटन ने आते ही धमाके के साथ टी-20 खेलों में एक नया कृतिमान स्थापित किया है, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को एक फुल टाइम टी-20 कप्तान के रूप में खूब सराहना मिल रही है।