भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 276 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी, वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम के 5 विकेट गिर गया है ,लिहाजा भारत को जीत के लिए केवल 5 विकेट की दरकार है।
मैच का हाल

भारतीय टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए, जहां भारत की ओर से मयंक अग्रवाल में सर्वाधिक 150 रनों की पारी खेली ।वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में महज 62 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए एवं न्यूजीलैंड के समक्ष 540 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम वर्तमान स्थिति में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना पाई है जहां हेनरी निकोल्स 36 रन तथा रविंद्र 2 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं।
अश्विन और एजाज पटेल ने बनाया रिकॉर्ड
वानखेडे स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अश्विन ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड किया है ।जहां उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड इस वर्ष हासिल किया है।
भारत के विरुद्ध मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बने एजाज पटेल
Perfect 10. ??
Amazing #AjazPatel #INDvsNZ pic.twitter.com/xPdvTbTd7b
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) December 4, 2021
गौरतलब है कि पटेल ने मैच में 225 रन देकर 14 विकेट चटकाए , यह भारत के विरुद्ध टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। इससे पहले इंग्लैंड के प्लेयर बॉथम ने साल 1980 में 106 रन देकर भारत के खिलाफ एक मैच में 13 विकेट चटकाए थे। तीसरे पायदान पर कीफे जो कि ऑस्ट्रेलियन प्लेयर थे उन्होंने 2016-2017 में 70 रन देकर भारत के विरुद्ध मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट चटकाए थे।
न्यूजीलैंड की टीम लक्ष्य से 400 रन दूर
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के वर्तमान स्थिति की बात की जाय तो न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में नजर आ रही है जो उसके 5 विकेट 140 रन पर गिर चुके हैं वहीं भारत को मैच पांच विकेट चाहिए न्यूजीलैंड से इस टेस्ट को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लिए यो यो भारतीय टीम आज इस मैच को 5 मिनट लेकर अपने नाम करना चाहेगी।