भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 4 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में आयरलैंड को 7 विकेट से हराया था।
दूसरा मैच हाई स्कोरिंग साबित हुआ, भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम दमदार शुरुआत के बाद 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी।
अंतिम ओवर में आयरलैंड की टीम को जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी लेकिन टीम सिर्फ 13 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
आयरलैंड की पारी
226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आयरलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्नी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में ही 72 रन की दमदार साझेदारी की। पॉल 40 रन बनाकर ही आउट गए।
लेकिन कप्तान एंड्रयू बिलबर्नी एक छोर से टिके रहे। वह 37 गेंद में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और तीन चौके लगाए। हैरी टेक्टर ने 28 गेंद में 39 रन का योगदान दिया।
जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंद में 34 और एडेर ने 12 गेंद में 23 रन बनाए। आयरलैंड को आखिरी दो ओवरों में 31 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में टीम ने 13 रन बटोरे और आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे। लेकिन उमरान मलिक के ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाज सिर्फ 13 रन बना सके। भारत की ओर से भुवनेश्वर, उमरान, हर्षल, बिश्नोई ने 1-1 झटके।
भारतीय पारी
दीपक हुड्डा के शानदार शतक से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे और आखिरी टी20 मैच में मंगलवार को सात विकेट पर 227 रन बनाये। हुड्डा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बन गए। उन्होंने 57 गेंद में 104 रन बनाये जिसमें नौ चौके और छह छक्के शामिल थे।
संजू सैमसन ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 42 गेंद में नौ चौकों और चार छक्कों के साथ 77 रन की पारी खेली । सैमसन को रूतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के कारण इस मैच में मौका मिला जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया। हुड्डा और सैमसन दोनों ने अपनी पारियों में दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाये ।
भारत की शुरूआत हालांकि अच्छी नहीं रही और ईशान किशन तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए । तीसरे ओवर में मार्क एडेयर की गेंद पर विकेट के पीछे लोरकान टकर को कैच थमाकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया । इसके बाद हुड्डा और सैमसन ने 85 गेंद में 176 रन की साझेदारी करके भारत के विशाल स्कोर की नींव रखी। सैमसन 17वें ओवर में एडेयर की गेंद पर आउट हुए।
हुड्डा का विकेट गिरने के समय भारत का स्कोर 212 रन था । दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल और अक्षर पटेल खाता भी नहीं खोल सके ।भारत ने आखिरी दो ओवर में 14 रन के भीतर तीन विकेट गंवाये। सूर्य कुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या 13 रन बनाकर नाबाद रहे।